खान्देश टाईम्स न्यूज l ०८ ऑक्टोबर १०२३ l इकरा शिक्षण संस्था द्वारा संचालित एच.जे. थीम कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस के भूगोल विभाग ने कॉलेज के छात्रों के लिए एक पीपीटी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें विद्यार्थियों ने अपनी रुचि के अनुसार अलग-अलग विषयों पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन तैयार कर विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया। छात्रों का मूल्यांकन करने के लिए उनकी प्रस्तुति, कौशल, समय, सामग्री की जाँच की गई।
विद्यार्थियों का मूल्यांकन करने डॉ. मुस्तकीम बागवान, (रसायन विज्ञान विभाग) और तनवीर खान, (वनस्पति विज्ञान) ने बडी खूबी से किया।
इस पीपीटी प्रतियोगिता मूल्यांकन में अल्बिया रागिब शेख (FYBA) ने पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा दूसरे स्थान पर नेहा शेख हारून, निदा आफरीन मोहम्मद रईस (SYBSC) की छात्राएं रहीं। मुबाश्शेरा असलम शेख (SYBSC) तीसरे स्थान पर रही।
चारों छात्रों को भूगोल विभाग की ओर से प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चांद खान के मार्गदर्शन में भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. शेख इरफान बशीर, डॉ. तनवीर खान, डॉक्टर राजेश भामरे उपस्तिथ थे.