इतर

जलगांव जिले के मुक्ताईनगर में छात्रा के अपहरण की कोशिश का मामला उजागर, सुरक्षा के लिए ‘दामिनी पथक’ सक्रिय

जलगांव जिले के मुक्ताईनगर में छात्रा के अपहरण की कोशिश का मामला उजागर, सुरक्षा के लिए ‘दामिनी पथक’ सक्रिय

जलगांव प्रतिनिधि : जलगांव जिले के मुक्ताईनगर में एक स्कूल छात्रा के अपहरण का प्रयास सामने आने के बाद जिले में छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। इस मुद्दे को विधायक चंद्रकांत पाटिल ने विधानसभा में भी उठाया था। अब जलगांव शहर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत ‘दामिनी पथक’ को सक्रिय किया गया है, जो रोजाना ७ स्कूलों और १ कॉलेज के आसपास नजर रख रहा है।

शहर और जिले में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ने के कारण सुरक्षा का मुद्दा गंभीर बन गया है। मुक्ताईनगर में एक छात्रा का मुंह दबाकर उसका अपहरण करने का प्रयास किया गया था। इसके बाद छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और मनचलों पर लगाम कसने के लिए ‘दामिनी पथक’ गठित किया गया।

दामिनी पथक शुरू :

जलगांव शहर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक सागर शिंपी के नेतृत्व में यह कदम उठाया गया है। इस पथक में २ महिला और २ पुरुष पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। यह टीम रोजाना स्कूल शुरू और छुट्टी के समय स्कूल-कॉलेज के आसपास गश्त करती है।

मनचलों पर होगी सख्त कार्रवाई :

दामिनी पथक नियमित रूप से गश्त कर रही है और इसकी जानकारी ई-बीट प्रणाली में दर्ज की जाती है, जिससे गश्त १००% सुनिश्चित होती है। पथक की महिला पुलिसकर्मी ‘पुलिस दीदी’ के रूप में छात्राओं से संवाद कर रही हैं ताकि पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाया जा सके। वहीं, मनचलों पर नजर रखकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, ऐसी जानकारी पुलिस निरीक्षक सागर शिंपी ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button