शिक्षण

मिल्लत प्रॉयमरी स्कूल मैं किताबों की तकसीम

जलगाँव l आसिफ शेख l १५ जून २०२३ l महाराष्ट्र भर तमाम ही स्कूल का आगाज़ हो कि चूका है तालीम की अहमीयत को समजाने हर स्कूल मैं नत नए प्रोग्राम मुनकाद किए गए जलगाँव के मिल्लत उर्दू प्रायमरी स्कूल मेहरून पहले दिन हाज़री होने वाले KG व अवल चरूम जमात के तलबा व तलेबात और इन के वाल्दैन का गुल देकर इस्तक़बाल किया गया सरकार कि जानिब से मुफ्त दी जाने वाली किताबें तक़सीम की गई प्रोग्राम के अग्रज़ व मक़सद सदर मदारिस फ़रीद शाह सर न बयान किए इस पोरोग्राम सदारत सिनीयर मदारिस मिस्मिल्ला खान सरबयान की इस प्रोग्राम की सदारत फरमा रहे स्कूल के सदर मदारिस फ़रीद शाह सर ने अपने सदराती ख़िताब मैं कहा के अच्छी अबतेदाह का कामियाब इंतेहा की जामन होती है इस लिए बतौर तालिबे इल्म सुरुवात ही से हासिल इल्म के हर अमल मैं पेश पेश रहना चाहिए निज़ामत के फ्राइज़ साजिद सर ने बा खूबी इंजाम दिए प्रोग्राम को कामियाब बनाने मे शोएब सर, शकील सर, फैज़ान सर,नवीद सर रफीक सर जुमला इस्टाफ़ ने मेहनत की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button